लखनऊ देश की आबादी तेजी से बढ़ रही है जिससे शहरों की सीमा भी लगातार बढ़ती जा रही है और कम हो रहे हैं हरे-भरे पेड़ और पौधे जिसका असर तापमान पर पड़ रहा है| जो लगातार बढ़ता जा रहा है गर्मियों के दिनों में लखनऊ में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचना कोई बड़ी बात नहीं है। गर्मी से बचने के लिए घरों में ऐसी कूलर पंख चलाने पड़ते है जिससे बिजली की खपत भी बहुत होती है और इन सबसे पर्यावरण बुरी तरह प्रभावित होता है। हम सब ये अच्छी तरह जानते है लेकिन फिर भी विकास की भागदौड़ में हम इतने व्यस्त है कि पेड़ पौधों की तरफ हमारा ध्यान ही नही जाता है । लेकिन अब बच्चो ने शिक्षकों की मदद से पर्यावरण को बचाने की मुहिम शुरू की है । राजधानी के नोड्डीस प्ले स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने सेव ट्री, सेव वाटर, सेव इलेक्ट्रिसिटी और सेव एनवायरनमेंट का मैसेज दिया। इसके लिए इन नौनिहालों ने शिक्षकों की मदद से इस तरह के मैसेज देने वाले क्राफ्ट को डिज़ाइन किया। कहीं पर्यावरण से सम्बंधित कराफ्ट बने थे तो कहीं पानी को बचाने वाले मैसेज क्राफ्ट । बिजली को बचाना पर्यावरण के लिए बहुत जरूरी हो सकता है इस तरह के सन्देश छोटे बच्चों के जरिये देख अभिभावक बहुत प्रभावित हुए हैं | स्कूल के प्रिंसिपल रितेश सूद ने बताया कि बिजली-पानी बचाने और पर्यावरण प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए स्कूल प्रबंधन ने अपने स्तर से आर्ट और क्राफ्ट के जरिय बच्चो को पर्यावरण का पाठ पढ़ाने केलिए ये प्रोग्राम आयोजित किया। जिससे बच्चे तो पर्यावरण की सुरक्षा के बारे में सीखे ही वहीं बच्चों के जरिए घरवालों को भी पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
बच्चों ने शुरू की पर्यावरण बचाने की मुहीम