पिछले वर्ष पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय वीर सपूत जवानों की स्मृति में लखनऊ के समस्त भाइयों और बहनों ने शहीद स्मारक पार्क में जाकर कैंडल जलाकर भारतीय वीर सपूत जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमे मुख्य रूप से कृष्णा (समाजसेवी एवं छात्र नेता डीएवी),संदीप यादव,अमरजीत यादव, अभिमन्यु यादव जी, प्रतिभा यादव शामिल रहीं | सभी लोगों ने हमले में शहीद हुए वीर सपूत जवानों को नमन किया |
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ, वतन की शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ, क्यों पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा किसी और का,देशभक्त हूँ,दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ |