श्री श्याम निशानोत्सव खाटू धाम यात्रा का आयोजन

,


श्री श्याम निशनोत्सव खाटू धाम यात्रा एवं श्री श्याम प्रभु का आलौकिक दरबार, भजन संर्कीतन 22 व 23 फरवरी 2020 को लखनऊ में  श्री श्याम ज्योत मंडल, लखनऊ द्वारा महाराजा अग्रसेन पार्क, तिलकनगर लखनऊ में आयोजित किया जायेगा | प जानकारी देते हुए मंडल के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी अनुपम मित्तल तथा अध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया किया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री श्याम ज्योत मंडल द्वारा दो दिवसीय श्याम प्रभु  का उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मीडिया प्रभारी अनुपम मित्तल ने बताया कि बाबा श्याम का दरबार लगभग 24 फीट ऊंचा तथा 72 फीट चौड़ा होगा। इस बार का दरबार बहुत आलौकिक, आकर्षण, रत्नजड़ित, अद्भुत होगा। कार्यक्रम का पंडाल अबकी बार हर बार से कुछ अलग आभा लिए होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल के संरक्षक एवं समिति के सदस्यों द्वारा 22 फरवरी को अपरान्ह 4 बजे पूजन कार्यक्रम से  किया जाएगा। तत्पश्चात् बाबा का आलौकिक ज्योत  प्रज्जवलित की जायगी। इसके बाद आरती के साथ प्रभु की वंदना राजश्री म्यूजिकल ग्रुप एवं मंडल के सदस्यों द्वारा की जाएगी। इसके पश्चात् कोलकाता के साहिल शर्मा, बीकानेर के प्रवेश शर्मा तथा सारगामा फेम मुंबई के प्रमोद त्रिपाठी  भजनों के द्वारा बाबा को रिझाएंगे । अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल ने बताया कि मंडल द्वारा पिछले 37 वर्षों से बाबा श्याम का निशानोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। उत्सव में सभी सदस्यों द्वारा श्याम निशान की पूजा अर्चना की जाती है |  अगले दिन भव्य शोभायात्रा के रूप में लहराते हुए निशान को ले जाते है | यह निशान (ध्वज) कोई भी चढ़ा सकता है। अनिल अग्रवाल ने बताया कि मध्यरात्रि में फूलों की होली बाबा के साथ खेली जायेगी और संर्कीतन का समापन श्याम प्रभु की महाआरती से किया जायगा। इसके पश्चात् सभी भक्तों को छप्पन भोग का प्रसाद का वितरण किया जाएगा।  कोषाध्यक्ष जितेन्दर अग्रवाल ने बताया कि इस बार बाबा का दरबार 24 फीट ऊंचा तथ 72 फीट चौड़ा होगा।  दरबार देशी विदेशी फूलों  तथा एलईडी लाइटों से बहुत ही आलौकिक प्रतीत होगा जिसके मध्य में श्याम बाबा की छवि बड़ी ही मनोहारी प्रतीत होगी पूरे दरबार में एलईडी लाइट पैनल भी लगाई जाएगी। मंडल के योगन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इस बार एक सेल्फी  विद सावरिय सरकार बनाया गया है। मुकेश अग्रवाल ने बताया कि इस बार मंडल द्वारा सामाजिक कार्यक्रम की श्रृंखला में सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन 13 अप्रैल को महाराजा अग्रसेन  विद्यालय, मातीनगर में किया गया है जिसमें मंडल द्वारा पांच कन्याओं का विवाह कराया जायेगा।  23 फरवरी को 10 बजे सभी भक्त बाबा श्याम के निशान लेकर एक भव्य शोभायात्रा  के रूप में हाथी, घोड़े, ऊंट व बैण्डबाजा के साथ झूमते, नाचते, गाते हुए महाराजा अगरसेन पार्क, तिलकनगर से शास्त्रीनगर , रकाबगंज, पाण्डे गंज, रानीगंज, गनेशगंज होत हए चारबाग हनुमान मंदिर को प्रस्थान करेंगे । 27 फरवरी को सभी भक्त बस द्वारा खाटू जायगे जहां 28-29 फरवरी को बाबा को निशान चढ़ायगे। प्रेसवार्ता में श्रीनिवास अग्रवाल, भारतभूषण गुप्ता, राजेन्द्र अग्रवाल, सुरेश कंछल, सचिन कंछल, विवेक गोयल तथा माहित गोयल उपस्थित थे।