कोरोना भगाना है,लॉक डाउन का पालन कराना है

आज देश कोरोना जैसी भयानक महामारी से जूझ रहा है,मौत से लड़ रहा है और जीने की कोशिश कर रहा है। हमारी पुलिस,प्रशासन,चिकित्सक और अन्य कर्मचारी अपनी जान हथेली पर लेकर देश को कोरोना से बचाने की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की इस मुहीम में लगे हुए है। जैसा कि हमको विदित है कि प्रधानमंत्री जी द्वारा 21 दिनों का लॉक डाउन जारी किया गया है जो कि देश को एक नया जीवन देने की ओर उठाया गया एक अति महत्वपूर्ण कदम है। भारतवर्ष बुद्धिजीवियों का देश है परंतु फिर भी कुछ लोग अज्ञानतावश या बिना किसी कारण के सड़कों पर बिना किसी उद्देश्य के घूम रहे हैं। आखिर क्यों? क्या ये देश से प्रेम नही करते? देश के लोगों से प्रेम नही करते? अपने आप और अपने परिवार से प्रेम नही करते ? अभी भी समय है। जो लोग बिना किसी कारण के सड़कों पर घूम रहे है वह अगर देश के बारे में नही सोच पा रहे है तो अपने परिवार के बारे में सोचें। अगर आपको कोरोना हो गया तो आप अपने परिवार वालों से कम से कम 15 दिन तक नही मिल पाएंगे और इसके आगे तो मिलवाना या न मिलवाना ईश्वर के हाथ मे होगा। अतः जो आपके हाथ में है वह अपने हाथ मे ही रखिये और लॉक डाउन का पालन कीजिये जिससे लॉक डाउन के बाद भी आप अपने परिवार जनों के साथ रह सकें। अभी समय है मान जाइये।स्टेट पैंथर न्यूज़ नेटवर्क द्वारा जनहित में जारी।