आज हमारा देश आज कोरोना (कोविद 19) जैसे भयानक वायरस द्वारा फैलाई जा रही महामारी से लड़ रहा है | हमारे माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में आज भारत की 135 करोड़ जनता इस लड़ाई को सफलता पूर्वक लड़ रही है और इसी कड़ी में हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने 5 अप्रैल को रात 9 बजकर 9 मिनट को देशवासियों से दीपक,मोमबत्ती और टॉर्च आदि जलाने की अपील की है | अंक शास्त्र के अनुसार इसका बहुत खास महत्व है। धर्मिक दृष्टि से देखा जाए तो दीप का बड़ा ही महत्व है क्योंकि पूजा के समय दीप जलाने का बड़ा महत्व है वहीं कई धर्मों में मोमबत्तियां जलाई जाती हैं। इसका वैज्ञानिक महत्व भी है क्योंकि रोशनी की गर्मी से कीटाणु, बैक्टीरिया और वायरस आदि भी नष्ट हो जाते हैं| दीप जलाने को हिन्दू धर्म में काफी महत्वपूर्ण माना गया है। सकारात्मक दृष्टिकोण में इसका अर्थ जीवन को प्रकाशित करना है। यह भी मानना है कि दीप दुख, दरिद्रता और नकारात्मकता को दूर करता है। शास्त्रों में भी दीप जलाने को महत्व दिया गया है| रोशनी से सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह में निरंतरता रहती है। अतः आज हम सभी देशवासियों को यह प्रतिज्ञा करनी है कि हम आज अपने भारतवर्ष को दीपों की रौशनी से जगमग कर देंगे और कोरोना वायरस के अन्धकार से देश को मुक्ति दिलाएंगे | स्टेट पैंथर न्यूज़ द्वारा जनहित में जारी|