अभिनेता इरफ़ान खान का निधन


अभिनेता इरफ़ान खान का मुंबई के अस्पताल में बुधवार को निधन हो गया। वह 53 साल के थे और लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे। इरफान को  न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर था| उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे बाबिल और अयान हैं। इरफान खान ने केवल देश में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया। खान को मलाशय संक्रमण के कारण मंगलवार को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था।  इरफान एक मजबूत इंसान थे, जिन्होंने अंत तक लड़ाई लड़ी|  कैंसर होने के बाद उन्होंने उससे लड़ाई लड़ी और जीवन के हर मोर्चे पर उन्होंने संघर्ष किया।'