जनसेवा में तत्पर श्री अमरनाथ सेवा संस्थान


श्री अमरनाथ सेवा संस्थान अमीनाबाद द्वारा लॉकडाउन के दौरान शहरवासियों को राहत पहुँचाते हुए लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में रोज़ाना 1500 लोगों को भोजन का वितरण किया जा रहा है | ऐशबाग सहित अन्य स्थानों जैसे मेडिकल कॉलेज के क्वीन मैरी अस्पताल,नादरगंज,रानीगंज और विकासनगर आदि क्षेत्रो में लोगों को भोजन दिया जा रहा है। संस्थान के सदस्य अनिल शर्मा , मनोज अवस्थी, राजन सक्सेना, बिन्नू मिश्रा,अमीराज,उत्कर्ष और दिलीप जी सहित कई सेवादार निष्काम सेवा में लगे हुए है। श्री  अमरनाथ सेवा संस्थान पिछले 28 वर्षों से अमरनाथ यात्रा पर कश्मीर के मनिगाम में भंडारा करती आ रही है। संस्थान के महामंत्री ओम प्रकाश निगम (ओमी) ने बताया कि पके भोजन के अलावा ज़रूरत मंद व्यक्तियों को  राशन जैसे  दाल , चावल , आटा , मसाले , बिस्कुट आदि का वितरण भी किया जा रहा है । जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा महादेव की कृपा से सेवा जारी रहेगी।