कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते मानव जाति तो प्रभावित है ही और साथ में हमारे जीव,जंतु और पक्षी भी इससे अछूते नहीं है और इसी कड़ी में पक्षियों को राहत पहुँचाने के उद्देश्य लखनऊ डी०ए० वी० महाविद्यालय के छात्र नेता और जनसेवक अविनाश चंद्र उर्फ कृष्णा ने एक नयी पहल की शुरुआत की| श्री कृष्णा ने पंछियों के लिए दाने और पानी की व्यवस्था करते हुए घर-घर जाकर बर्तनों का वितरण किया और लोगों को जागरूक किया | उन्होंने लोगों से कहा कि वह बेजुबान पक्षियों का भी ध्यान रखें उनके साथ मधुर भारती,संदीप यादव और नीतीश यादव उपस्थित रहें|
जनसेवक अविनाश चंद्रा ने की अनूठी शुरुआत