जिला सहकारी बैंक लि0 बाराबंकी द्वारा सहकारी आरम्भ की गयी सामुदायिक रसोई


जिला सहकारी बैंक लि0 बाराबंकी के अध्यक्ष श्री धीरेन्द्र कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस(कोविड-19)वैश्विक महामारी से उत्पन्न घोर संकट में भूख से बेहाल लोगों की भूख मिटाने की मुहिम में "सहकारी सामुदायिक रसोई" का आरम्भ किया गया है जिसकी प्रमुख विशेषताएं निम्नवत हैं-



  • बैंक अधिकारियों समाजसेवियों व सम्पूर्ण जनपदीय सहकारी जनों के परस्पर निजी सहयोग से संचालित। 

  • पूर्ण स्वच्छता, सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क आदि सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन करते हुए भोजन निर्माण व पेकजिंग का कार्य। 

  • भोजन का मेन्यू प्रतिदिन (पूड़ी-सब्जी,चावल-कढ़ी, चावल-छोला, चावल-दाल,चावल-राजमा,तहरी आदि) अलग-अलग रखा जाता है। 

  • भोजन की गुणवत्ता प्रतिदिन परखने की जिम्मेदारी भी निर्धारित है।

  • जन वितरण हेत वाहन मे रखने से लेकर लोगों तक पहुंचाने तक साफ-सफाई. मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पूरा ध्यान रखा जाता है। 


यह पूरी व्यवस्था श्री नवनीत सिंह, श्री प्रदीप मौर्य व श्री राम हेत वर्मा जी के द्वारा की जाती है |