कांग्रेस ने अमेठी में किया खाद्य वितरण


कांग्रेस पार्टी ने कोरोना से जूझ रहे अमेठी संसदीय क्षेत्रवासियों को राहत देने के लिए के लिए 5 ट्रक चावल,5 ट्रक आटा/ गेहूँ,1 ट्रक दाल के साथ तेल, मसाला व खाद्य सामग्री जरूरत मन्दों के लिये अमेठी भेजा । लगभग 16400 राशन किट अमेठी की जनता को पहुँचायी जा चुकी है एवं 12900 लंच पैकेट भी लोगों को पहुंचाए जा चुके हैं । इसी के साथ महामारी संकट की इस घड़ी में बचाव के लिए 50 हजार मास्क, 20 हजार सेनिटाइज़र ,20 हजार साबुन भी लोगों को बाँटा गया। अमेठी कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल व सहयोगीयों के माध्यम से कोरोना योद्धाओं को पुष्प देकर सम्मानित व प्रोत्साहित करने का भी सराहनीय कार्य कांग्रेस द्वारा किया गया। प्रियंका गांधी जी के मार्गदर्शन में चल रहे कांग्रेस फाइट्स कोरोना ग्रुप के माध्यम से सुदूर प्रदेशों में रह रहे अमेठी संसदीय क्षेत्रवासियों को मदद की जा रही है