ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा की जा रही जनसेवा

ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कोरोना महामारी के चलते लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया| ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं अभियान के प्रमुख श्री राजीव मिश्रा के नेतृत्व में न्यू हैदरगंज,वैरागी टोला और भवानीगंज वार्ड आदि स्थानों पर वेंडरों, झोपड़ी वालों और निर्धन लोगों को १० दिन का राशन बाँटा गया| वितरण के दौरान बच्चों को टाफियाँ और बिस्कुट भी बांटे गए | ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राजीव मिश्रा ने बताया कि खाद्य वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग और सरकारी आदेशों का पूर्ण रूप से पालन किया गया है | खाद्य वितरण के समय मुख्य रूप से पार्षद संतोष राय,शिवांग,प्राप्ति रस्तोगी,संजय,शिवा एवं अधिवक्ता विपिन मिश्रा मौजूद रहें|