ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कोविड-19 अंतर्गत खाद्यान वितरण अभियान के 20 वे दिन मानसिक रूप से मन्दित बालकों ,दिव्यांगों,ठेला वंडरों,छतीसगढ़ के प्रवासी वंचित मजदूरों तथा निर्धन परिवारों को 10 दिन का राशन वितरित किया गया। ममता ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी एवं वितरण अभियान के अध्यक्ष श्री राजीव मिश्र ने अपनी टीम के साथ मोहन रोड स्थित महिला एवं बाल बिकास विभाग द्वारा संचालित राजकीय बालगृह के बच्चों में खाद्य सामग्री एवं अन्य जरूरी वस्तुएं वितरित किया।ऐशबाग पुल के नीचे रह रहे ठेला वेंडर,बिरहाना , मिलरोड, टिकैतराय तालाब के दुर्बल आय वर्ग के 820 परिवारों,पटरी विक्रेताओं, एवं छतीसगढ़ के प्रवासी मजदूरों को लाभान्वित किया गया। वैश्विक महामारी कोरोना के सम्बंध में जारी सरकारी निर्देशों के अनुपालन के साथ पदाधिकारी एडवोकेट विपिन मिश्रा,नवीन मिश्रा,मोहित मिश्रा,सूर्यांश,आयुष सहित स्थानीय प्रभारी के रूप में रश्मि,स्वतन्त्र बाजपेयी,राहुल कुशवाहा, रामशंकर राजपूत,सौरभ शुक्ला एवं नागरिक सुरक्षा से डॉ डीसी गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।इस अवसर पर कोविड-19 के सम्बंध में जारी एडवायजरी के तहत जनजागरूकता का प्रचार -प्रसार करते हुए मास्क इत्यादि भी बांटे गए|
ममता चैरिटेबल ट्रस्ट का संकल्प, भारत जीतेगा-कोरोना हारेगा