ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कोविड-19 अंतर्गत खाद्यान वितरण अभियान में प्रख्यात समाजसेवी राम लोटन द्विवेदि के संयोजन में फेरीवाले ,चूड़ी बेचने वाले,पटरी दुकानदार, एवम प्रवासी ,वेंडरों के 1830 परिवारों को 10-10 दिन का राशन वितरित किया गया| श्री द्विवेदी ने इसको महाअभियान कहते हुए ममता ट्रस्ट के प्रयास को अद्भुत एवं अविस्मरणीय कहा| पतंजलि योगपीठ की वरिष्ठ महिला समाजसेवी श्रीमती लता उपाध्याय ने मालवीय नगर के वंचितों को राशन वितरण करते हुए खुशी के आँसुओ से सम्पूर्ण कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया ।ममता ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी एवं वितरण अभियान के अध्यक्ष श्री राजीव मिश्रा ने अपनी टीम के साथ गणेशगंज संतोषी माता मंदिर के पास,भरतपुरी औद्योगिक क्षेत्र,गढ़ी कनौरा में खाद्य सामग्री,राशन एवं अन्य जरूरी वस्तुएं वितरित की । वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया और सरकारी निर्देशो के अनुपालन के साथ पदाधिकारी एडवोकट विपिन मिश्रा,नवीन मिश्रा,सूर्यांश, सहित स्थानीय प्रभारी एवं समाजसेवी के रूप में कमल किशोर त्रिपाठी,लक्ष्मण जोशी,विवेक पाल राहुल तिवारी ,राहुल कुशवाहा, शशि गुप्ता पार्षद,गिरिश गुप्ता,जितेंद्र राजपूत,प्रशांत गुप्ता,अनिता शर्मा गप्पू चतुर्वदी का विशेष सहयोग रहा।इस अवसर पर कोविड-19 के सम्बंध में जारी एडवायजरी के तहत जनजागरूकता का प्रचार प्रसार करते हुए मास्क इत्यादि भी बांटे गए |
ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के खाद्यान वितरण अभियान को मिला वरिष्ठ महिलाओं का साथ: