ममता चैरिटेबल ट्रस्ट ने कोविड -19 महामारी के अंतर्गत खाद्यान वितरण अभियान में आज चिनहट,,गोमती नगर,इन्दिरा नगर, राजाजीपुरम,आदर्श विहार , प्रतीक विहार,साकेतपुरी,मल्हपुर दुबग्गा,शास्त्री नगर,नरही एवं सेवाग्राम चारबाग की मलिन बस्ती के गरीबो-वंचितों,दिहाड़ी मजदूरों, एवं जरूरतमन्दों के मध्य सरकारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए 1900 परिवारों को अगले 10 दिन तक कलिए राशन वितरित किया गया ।ट्रस्ट के चीफ एवं अभियान के अध्यक्ष श्री राजीव मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया और टोलफ्री नम्बर 9455877777 तथा स्थानीय स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं के माध्यम से लाभार्थियों और जरूरतमन्दों का चयन करके खाद्यान्न वितरित करने का का अभियान अनवरत जारी है| अभियान के मुख्य संरक्षक एडवोकेट विपिन मिश्रा ने इस अवसर पर जरूरतमन्दों को आगामी संकटकालीन दिनो तक खाद्यान्न के अभाव न होने को आश्वस्त करते हुए संकल्प दिलवाया कि सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार 3 मई तक घर से न निकलें तथा मास्क लगाये और साफ- सफाई पर विशष ध्यान दें | ।इस अवसर पर अभियान संयोजक सुनील अवस्थी, संरक्षक एवं ट्रस्टी डॉ राजेश शुक्ल,सहसंयोजक मोहित मिश्रा ,प्रभु अजय सिंह का विशष सहयोग रहा। बस्ती प्रभारी के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज तिवारी,अरविंद मिश्रा, अर्चना साहू , बुद्धेश्वरन से पप्प शर्मा,राकेश जयसवाल, विष्ण अवस्थी,अजय गौड़,मकेश,सत्यवान पांडेय, नरही से सभिषक कनौजिया, अरुण अवस्थी,प्रकाश मोहन,शिव शंकर ,उदय पांडेय एवं प्रकाश सिंह का विशेष योगदान रहा।
ममता ट्रस्ट का 24*7 मोबाइल कॉल पर जरूरतमदों को मिल रहा खाद्यान्न