ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कोविड-19 महामारी में दिहाड़ी मजदूरों राजमिस्त्री, लुहार,कुम्हार,ठेला, खोमचा एवं रिक्शा के सहारे जीविकोपार्जन करने वाले 2000 परिवारों में सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजिंग व्यवस्था के साथ खाद्यान वितरित किया गया। चीफ ट्रस्टी एवं अभियान के अध्यक्ष श्री राजीव मिश्र ने बताया कि बस्तियों एवं लाभार्थियों के चयन हेतु स्थानीय प्रभारियों के माध्यम से सूची तैयार कराते रहते है और एक भी जरूरतमंद न छूटे इसका विशष ख्याल रखा जाता है।आज तिलक नगर,रकाबगंज,करहटा मातीझील, न्यू हैदरगंज प्रथम,पुराना टिकैतगंज एवं भूसामण्डी चौराहा में 10 दिन का खाद्यान वितरित किया गया। आज के वितरण अभियान में टीम के मुख्य संरक्षक एड. विपिन मिश्रा , सरंक्षक एवं ट्रस्टी डॉ राजेश शुक्ला, प्रभारी नवीन मिश्रा, सहसंयोजक मोहित मिश्रा, स्टोर प्रभारी अजय सिंह,लववर्मा,शत्रुघ्न रावत, उमाशंकर ,सोशल मीडिया से आयुष और सूर्यांश आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप स रवि प्रकाश जयसवाल,शैलन्द शर्मा,सौरभ शुक्ला,सीताराम प्रजापति,मनोज तिवारी, स्वतन्त्र बाजपेयी, अंजय विश्वकर्मा,शोभित मिश्र एवं सत्यवान उपस्थित रहे|
ममता ट्रस्ट का संकल्प अभियान,अक्षय तृतीया पर महादान