श्रीदुर्गाजी मंदिर समिति द्वारा अन्न वितरण


कोरोना वायरस से जूझ रही जनता को राहत देने के लिए लखनऊ नगर के अनेक क्षेत्रों  में गीता परिवार व श्रीदुर्गाजी मंदिर समिति द्वारा अन्न वितरण किया जा रहा है| 23 मार्च से अबतक लगभग 95644 भोजन पैकट व 1238 राशन किट का वितरण किया गया। गुरुवार को 6000 भोजन पैकेट्स व 140 राशन किट्स,पशुओं को चारा की व्यवस्था और रात्रि सेवा में चाय बिस्कुट का भी वितरण किया गया। ताराचंद जी ने बताया कि निवाजखेड़ा, मोतीनगर, नेहरू नगर, करेहटा, धोबीघाट इत्यादि अनेक क्षेत्रों में राशन किट्स का वितरण किया जा रहा है| सर्वकल्याण की भावना से श्रीरामनाम लेखन पुस्तिका का वितरण भी ज़ोरशोर से चल रहा है और लोग भी अत्यंत श्रद्धाभाव से उसे भरकर दे रहे हैं। रात्रिसेवा में तीन टीमों द्वारा शहर के अलग अलग क्षेत्रों में सुरक्षा में मुस्तैद पुलिसबल को चाय, बिस्कुट,नमकीन एवं पानी की सेवा भी दी जा रही है। राजेन्द्र गोयल जी के अनुसार ऐशबाग, चारबाग, आलमबाग, मवैया, बुद्धेश्वर, चौक, मोतीनगर, नाका, दुगावां इत्यादि नगर के अधिकतर क्षेत्रों मे यह सेवा अनावरत चल रही है। गायों के लिए चूनी और भूसे से युक्त चारे की व्यवस्था की गई है जो कि बिरहाना, शास्त्रीनगर, मोतीनगर, इंद्राणी नगर, ऐशबाग आदि लगभग नगर के 50 विभिन्न स्थानों पर है।