सिविल डिफेन्स ने पेश की देश सेवा की बेहतरीन मिसाल


सम्पूर्ण देश में कोरोना वायरस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है| भारत देश में लॉक डाउन लगाया जा चुका है और इसी कड़ी में लोगो को जागरूक करने के लिए एवं समाज मे सोशल डिस्टेंस बरकरार रखने की अपील करते हुए प्रखण्ड यहिया गंज के चीफ वार्डेन श्री अमरनाथ मिश्र द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार, प्रखण्ड यहियागंज डिवीजनल वार्डन श्री संजय जौहर के नेत्रत्व में पैदल मार्च निकाला गया| जिसके दौरान लगभग दो हजार मास्क, खाद्य सामग्री एंव साबुन गरीब, असहाय और जरूरत मंद को वितरण किया गया | डिप्टी डिवीजनल वार्डन श्री एन.के.सुकुल ने लोगो को जागरूक करते हुए समझाया कि ये समस्या आप ही की नहीं बल्कि सम्पूर्ण  संसार की समस्या है | यह देश की समस्या हैं अब हम सबको अपने भारतवासी होने का कर्तव्य निभाना है | मुश्किल की इस घड़ी में सब लोग घरों में रहें और अपने दश और देशवासियों को सुरक्षित रखिए| डिप्टी पोस्ट वार्डन श्री  दुर्गेश विजय श्रीवास्तव अधिवक्ता द्वारा लोगो से घरों में रहने की अपील की गई इस पैदल मार्च को एशबाग ठग्गू मिष्ठान भण्डार चौराहा से प्रारम्भ होकर ऐशबाग ईदगाह , मोती नगर , राजेन्द्र नगर के रास्ते ऐशबाग में समाप्त हुआ | इस पैदल मार्च में प्रखण्ड यहियागंज डिवीजनल वार्डन श्री संजय जौहर , डिप्टी डिवीजनल वार्डन एन.के.सुकुल,स्टाफ आफिसर श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव ( एडवोकेट) सहित  सभी पोस्टों  के पोस्ट वार्डन श्री मोहर्रम अली, श्री दिनेश कश्यप, श्री विमल गुप्ता, श्री सुनील धवन, श्री राजन सक्सेना ,श्री इमरान कुरेशी, श्री कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, डॉक्टर सुभाष विश्वकर्मा, डॉक्टर जितेंद्र तिवारी ,श्री अशोक रावत आदि शामिल थे | मास्क वितरण में विशेष योगदान कुमारी सुखप्रीत कौर शालिनी सिंह जी का रहा।