उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल : अजय कुमार लल्लू


उत्तर प्रदेश में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू का बयान -  



  •   उत्तरप्रदेश की जनता को योगी सरकार का महाधोखा

  •   अस्पतालों में नहीं हैं आईसीयू,वेंटिलेटर और सेपरेट वॉर्ड 

  •   कोरोना महामारी के आंकड़े छिपा रही है योगी सरकार

  •   आगरा मॉडल पंचर

  •   कानपुर में बढ़ा महामारी का अभिशाप .

  •   जिलों को किस आधार पर कोरोना मुक्त घोषित किया गया ?


केन्द्र सरकार द्वारा जारी किए गए के आंकड़ों का हवाला देते हए श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में से 53 जिले ऐसे हैं जहां 100 से कम आईसोलेशन बेड हैं जबकि इन्ही 53 में से 31 जिलों में कोरोना के मामले पाए गए हैं| कोरोना महामारी से संघर्ष करने के लिए जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में यूपी के पिछड़ेपन को उजाकर करते हुए लल्लू ने कहा कि अगर आईसीयू की ही बात करें तो उत्तर प्रदेश के 75 में से 34 जिले ऐसे हैं जहां आईसीयू का इंतज़ाम है ही नहीं| कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने में उत्तर प्रदेश भारत का सबसे पिछड़ा राज्य है|  उनके अनुसार सहारनपुर, फिरोजाबाद और रायबरेली में सबसे खराब हालात हैं| वेंटिलेटर बेड्स के मामले में भी यूपी की हालत बहुत दयनीय है और कुल 75 जिलों में से 35 जिले ऐसे हैं जहां वेंटिलेटर और बेड्स हैं ही नहीं|