आपातकाल की इस की घड़ी में वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट ने सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए रिटायर्ड कर्नल पीडी गुप्ता के सहयोग से गरीबों के खाने-पीने का बीड़ा उठाया है| ट्रस्ट ने गरीबो को खाने की सामग्री जैसे आटा, चावल, आलू, तेल, नमक आदि चींजे वितरित की और साथ ही पुलिस प्रशासन के भरपूर सहयोग खासकर थाना इंदिरा नगर के थाना प्रभारी श्री धनंजय पांडेय जी का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। संस्था के संरक्षक रिटायर्ड कर्नल पीडी गुप्ता ने कहा कि देश मे आज इतना बड़ा संकट आ गया है तो हम अपनी तरफ से आप सभी की हर संभव मदद करेंगे। अध्यक्ष ममता सिंह जी का कहना है कि आज देश कोरोना नामक महामारी से लड़ रहा है जिसस रोज मर्रा में लोगो को खाने-पीने में बहुत दिक्कत आ रही है| ट्रस्ट अपने इरादे के साथ उन सभी लोगो को खाने पीने की सामग्री देगा और उनकी हर संभव मदद करने की कोशिश करेगा । खाद्य वितरण के समय गौरव सिंह चौहान (कोषाध्यक्ष), ठा. विश्वनाथ सिंह (गोलू) सचिव, वैष्णवी चौहान, रिटायर्ड कर्नल पीडी गुप्ता अन्य संस्था के सदस्य उपस्थित रहें।
वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट गरीबों के साथ
• देवाशीष(देव)स्टेट पैंथर न्यूज़ नेटवर्क (एस0पी0न्यूज़)