लखनऊ 8 मई। 25वें युवा महोत्सव 2020 के तहत इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज की ओर से पहली बार “किलकारी” और “चुनमुन” नि:शुल्क ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। खास बात यह है कि 8, 9 और 10 मई को होने वाली अपनी तरह की इस अनोखी प्रतियोगिता में लखनऊ मुम्बई के विशेषज्ञ डांस प्रस्तुतियों के आधार पर प्रतिभागियों को करियर गाइडेंस भी देंगे।
- किलकारी’ और “चुनमुन” की होगी ऑनलाइन राष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता
- पहली बार डांस प्रस्तुति के आधार पर मनौवैज्ञानिक तय करेंगे बच्चों का करियर
- 25वें युवा महोत्सव 2020 के तहत दिये जाएंगे “कोरोना वॉरियर अवार्ड”
- 8, 9 और 10 मई को होगी नि:शुल्क प्रतियोगिता
इंस्टीट्यूट के निदेशक और लखनऊ युवा महोत्सव के संयोजक मयंक रंजन ने बताया कि “किलकारी” प्रतियोगिता में दो से पांच साल तक के बच्चे और “चुनमुन” प्रतियोगिता में पांच से आठ साल तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। इसमें स्वच्छता के दस, भावाभिव्यक्ति के दस और नृत्यकला के दस अंक होंगे। प्रतिभागी अपनी पूरी कला दिखा सके इसके लिए समय की कोई बाध्यता नहीं रखी गई है।
वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक डॉ.सृष्टि श्रीवास्तव ने बताया कि वह प्रतिभागी द्वारा किये गए गाने के चयन, ड्रेस, मेकअप आदि के आधार पर उसे करियर को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव देंगी। इसलिए उन्होंने प्रतिभागियों के अभिभावकों से आग्रह किया है कि प्रतिभागी की प्रस्तुति से जुड़े सभी चयन उसके खुद के होने चाहिए। हां, अभिभावक उनकी उन वस्तुओं को जुटाने में मदद कर सकते हैं। इस क्रम में मुम्बई के मशहूर डांस कोरियोग्राफर शिवांगी बाजपेई ने बताया कि वह नृत्य कला के आधार पर प्रतिभागियों के छिपे हुनर को पहचानेंगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से तीन माताओं को भी सम्मानित किया जाएगा जिनके बच्चे मनोवैज्ञानिक दृष्टि से स्वच्छंद नजर आएंगे।
मयंक रंजन ने बताया कि प्रतिभागी को अपने विडियो के साथ नाम, आयु, कक्षा, माता-पिता का नाम और अन्य भाई बहनों की संख्या, शहर लिख कर भेजना होगा। वीडियो में कोई एडिटिंग नहीं होनी चाहिए। प्रतिभागी अपने वीडियो वॉटसऐप नम्बर 9450000532 पर वीडिया 10 मई तक ही भेज सकते हैं। किसी तरह की जिज्ञासा हो तो हेल्पलाइन 9415785170 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस अनोखे सर्वे के माध्यम से प्रतिभागी के भविष्य निर्माण और कमियों में सुधार की संभावनाओं के साथ-साथ व्यक्तित्व निर्माण में भी खासी मदद मिलेगी। लॉकडाउन हटने पर ऐशबाग रामलीला मैदान में प्रमाणपत्र वितरण समारोह होगा। प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा फेसबुक और यू-ट्यूब पर की जाएगी।