श्री अमरनाथ सेवा संस्थान, अमीनाबाद, लखनऊ के महामंत्री श्री ओम प्रकाश द्वारा आज नागरिक सुरक्षा कोर, प्रखण्ड यहियागंज के सभी 10 पोस्टो के समस्त वार्डनों को कोविड 19 के जागरूकता के लिए प्रशासन को सहयोग करने के लिए सम्मानित किया गया । सभी वार्डनों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया | इसके उपरांत सिविल डिफेन्स द्वारा जनता को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक किया गया | इसमें मुख्य रूप से श्री अमरनाथ सेवा संस्थान, अमीनाबाद, लखनऊ के महामंत्री श्री ओम प्रकाश निगम, संजय जौहर (डिवीजनल वार्डन),एन. के.सुकुल(डिप्टी डिवीजनल वार्डन) एवं राजेन्द्र श्रीवास्तव स्टाफ ऑफिसर,(प्र०) नागरिक सुरक्षा कोर यहियागंज प्रखंड ,लखनऊ उपस्थित रहें |
सिविल डिफेन्स सम्मानित