भारत ग्लोबल इकोनॉमी के रूप में उभरेगा:योगी आदित्यनाथ


लखनऊ | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा एमएसएमई सेक्टर के लिए घोषित तीन लाख करोड़ रुपये के पैकेज से भारत ग्लोबल इकोनॉमी के रूप में उभरेगा। पैकेज के लिए पीएम मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए योगी ने कहा कि इससे एमएसएमई सेक्टर में एक नई जान आएगी। यूपी में एमएसएमई की सर्वाधिक इकाइयां हैं। ऐसे में प्रदेश में इस सेक्टर से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लगभग तीन करोड़ लोगों को एक नई ताकत मिलेगी।


मुख्यमंत्री ने कहा कि वन डिस्ट्रिक वन प्रोडेक्ट (ओडीओपी) के माध्यम से प्रदेश सरकार ने इस सेक्टर से जुड़े लोगों को मदद देने का प्रयास भी किया था, लेकिन कोरोना संकट के कारण जो रुकावट आई उससे उभरने के लिए दिए गए विशेष आर्थिक पैकेज की जरूरत थी। जो पूर्ण हो गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर के लिए सरकार ने स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक पहले ही कर ली है। उत्तर प्रदेश में 36 हजार से अधिक एमएसएमई सेक्टर में कार्य करने वाले उद्यमियों के लिए सरकार ने लोन मेले की ऑनलाइन व्यवस्था प्रारंभ की है। इससे गुरुवार को 36 हजार से अधिक लोगों को लगभग 1600 से लेकर दो हजार करोड़ रुपये तक का लोन एक साथ वितरित किया जाएगा।