डिविज़नल वार्डन संजय जौहर के अथक प्रयासों से मुख्यमंत्री कोष से मिलने वाली राशि से बची सेक्टर वार्डन की जान ।






 

लखनऊ| लॉकडाउन के दौरान आम जनता में सोसल डिस्टेंसिंग बनी रहे जिसके लिए नागरिक सुरक्षा संगठन लखनऊ के चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्रा द्वारा एक आदेश जारी हुआ था लखनऊ कि प्रत्येक सरकारी गल्ला की दुकानों पर सेक्टर वार्डनों की ड्यूटी लगाई गई थी ताकि जनता में सोसल डिस्टेंसिंग बरकरार रहे तथा फैलते हुए कोरोना संक्रमण पे रोक लगाई जा सके ।

ड्यूटी के दौरान ही पोस्ट संख्या - 6 के सेक्टर वार्डेन सालेहीन का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ा जिसके उपरांत सालेहीन को आनन फानन में पोस्ट वार्डेन इमरान कुरैशी स्टाफ आफिसर राजेन्द्र श्रीवास्तव ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया ।

नजदीकी अस्पताल से सालेहीन को लॉरी तथा लॉरी से लोहिया अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया दिन प्रतिदिन डिवीजनल वार्डेन संजय जौहर द्वारा अधिक प्रयास जारी रहे ताकि जल्द से जल्द सालेहीन ठीक होकर अपने घर को प्रस्थान कर सके ।15 दिन बाद मंगलवार को सालेहीन सकुशल ठीक होकर अपने घर आ गए । डिवीजनल वार्डेन संजय जौहर द्वारा बताया गया है कि सालेहीन के उपचार के लिए उनको जटिल परिश्रम करनी पड़ी। 

जिलाधिकारी कार्यालय , उपमुख्यमंत्री , व कैबिनेट मंत्री के कार्यालयों में दिन रात मेहनत मशक्कत के बाद मंगलवार को सालेहीन साकुशल अपने घर आ गए हैं  संजय जौहर ने अपने शब्दो में ये भी बताया कि इस कठिन परिश्रम के समय उनके साथ डिप्टी डिवीजनल वार्डेन श्री एन.के.सुकुल,एंव स्टाफ आफिसर राजेन्द्र श्रीवास्तव ने विशेष रूप से अपनी भूमिका निभाई ।