दुर्गाजी मंदिर ने जरूरतमंदों को बांटा भोजन व जल



लखनऊ। आपदा व वैश्विक महामारी के चलते लोगों के सामने दो वक्त का भोजन जुटाना दूबर हो गया है इस आपदा की घड़ी में श्री दुर्गा जी मंदिर धर्म जागरण समिति शास्त्री नगर के सौजन्य से लक्ष्मण नगरी के विभिन्न स्थानों पर भोजन व जल का वितरण लाकडाउन में नियमित रूप से किया जा रहा है मंदिर समिति के ताराचंद जी ने बताया कि बड़े मंगल के उपलक्ष्य में आज  भोजन, जल संग बजरंगबली का  प्रसाद का भी वितरण किया गया यह सेवाकार्य शास्त्री नगर चौराहा, भोलाखेड़ा, हरिओमनगर, केसरीखेड़ा, मानक नगर पर नियमित रूप से भोजन व जल का वितरण सैकड़ों सेवदारों के द्वारा बांटा जा रहा है। मंदिर समिति के राजेंद्र गोयल जी ने बताया कि बड़े मंगल के उपलक्ष पर सचल जल सेवा का शुभारंभ भी किया गया यह सेवा अवध नगरी के विभिन्न स्थानों एवं परिवर्तन चौक पर आरंभ की गई है जिसमें कुए का हजारों लीटर ठंडा जल व प्रसाद का वितरण किया जा रहा है I जिससे हजारों दिहाड़ी मजदूरों व गरीब लोगों को भरपेट भोजन व जल उपब्लब्ध कराया जा रहा है इस सेवा कार्य में अजय सिंह, रामू, दिलीप आर्य, ओमप्रकाश धानुक, अंबुज शुक्ला, कन्हैया श्रीवास्तव, बीनू यादव, महेश विश्वकर्मा, श्रीराज विश्वकर्मा, अभय द्विवेदी, अनिल त्रिवेदी, किशोर त्रिपाठी अपनी सेवा प्रदान की।