लखनऊ | आज ४७दिन से लगातार जरूरत्मन्द बहनो, माताओ, बुजर्गो, दिव्यंगो और बेसाहारो का सहारा बन चुकी ममता चैरिटेबल ट्रस्ट लखनऊ अभी तक १०७४५० निराश्रित परिवारों को राशन, मास्क, सेनेटाइजर् आदि बाँट चुकी है। ममता अब घर घर राशन पहुचाने के साथ हाईवे से दूर दराज से आ रहे मजदूर भाईयो की चिंता करते हुए उनको पानी पाउच, मास्क सेनेटाइजर और खाने का पैकेट आदि वितरित कर रही है, इस क्रम मे आज आगरा एक्स्प्रेस वे पर कैंप लगाकर राहगीरो को सहायता पहुचाई गई जिसमे संस्था के मुखिया एवं महा अभियान के अध्यक्ष श्री राजीव मिश्रा स्वयं सड़क किनारे जरूरत्मन्दो को सहायता पहुॅचाते दिखे, इस मौके पर वितरण मे मलिहाबाद से विधायक श्रीमती जयदेवी का सहयोग और गरिमामयी उपस्थित रही साथ मे राहुल कुशवाहा आदि सव्यसेवको ने वितरण मे भाग लिया । श्री राजीव मिश्र ने मीडिया से बताया की फोन की घण्टी बजते ही हमारी टीम एक एक घर, झोपड़ी, और उन स्थानो पर जाकर राशन बाँट रही है जहाँ हमारे बीच के ऐसे भाई बहन जो आज काम नही कर पा रहे जबकि लोकडॉन के पहले अपने पसीने से दो जून की रोटी खाते थे, माताओ के आँखो पर का आशू हमे उनकी सहायता केलिए प्रेरित कर रहा है।
आज के वितरण अभियान मे दुर्गपुरी के जरूरत्मन्दो को राशन बँटा गया जिसमें अविनाश कुमार, मल्लू खान, एवं अभिषेक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, जबाकि मेट्रो स्टेशन के नीचे पानदरिबा पर वितरण करते हुए सूर्य पाल सिंह, रोहित सिंह, मानस बहारी, हिमांशु सिंह एवं अर्चना श्रीवासत्व ने अपनी विशेष भूमिका अदा किया। वही टोल्फ्री ९४५५८७७७७७ पर आये काल से फेजुल्लगन्ज, बुलाकी अड्डा, सआदगंज, गोमती नगर, अंबेडकर नगर ,चिनहट,खरगपुर,आदि स्थानो पर ६७० परिवारों को स्वयंसेवको द्वारा घर पर पहुचाया गया ।आज टोल्फ्री सहित कुल १९५० बेसहारो को सहायता पहुँचयी जा सकी। आज के वितरण ,चयन ,एवं दिशा निर्देशों के प्रवन्धन मे नवीन मिश्रा, आयुष मिश्रा, सुर्यांश मिश्रा,प्रवीण मिश्रा , अजय सिंह सहित स्वयं सेवको ने अपना सहयोग प्रदान किया