सचिव कृषि उत्पादन मंडी समिति श्री संजय कुमार सिंह को ज्ञापन देते लखनऊ टिम्बर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मुन्नू भइया
सचिव कृषि उत्पादन मंडी समिति से भेंट-वार्ता करने के बाद कार्यालय से बाहर आता लखनऊ टिम्बर ब्रोकर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल
लखनऊ | हमारा भारत कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से जूझ रहा है | प्रदेश के लाखों लकड़ी व्यापारियों के सामने आज रोज़ी-रोटी का संकट मंडरा रहा है | लकड़ी उद्योग से लाखों लोग जैसे- आरा मशीन मालिक,लेबर,ट्रांसपोर्टर एवं अन्य श्रमिक जुड़े हुए है | आज लकड़ी उद्योग बंद पड़ा है जिससे लाखों लोगों के सामने जीवन-यापन की बहुत ही गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है| इसी विषय में हमने वार्ता की उत्तर प्रदेश लकड़ी व्यापार मंडल(लखनऊ टिम्बर ब्रोकर्स एसोसिएशन) के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार मुन्नू भइया से | श्री मुन्नू भइया ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पूर्व मा० मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी से अपील की थी कि वह लकड़ी उद्योग को शुरू करने हेतु दिशा निर्देश जारी करें | जिससे लकड़ी उद्योग से जुड़े लाखों लोगों को राहत मिल सकें और वह बेरोज़गार होने से बच जाएँ | इसी क्रम में हमारी वार्ता आज कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव श्री संजय कुमार सिंह जी से हुई | अध्यक्ष श्री मुन्नू भइया ने हमे जानकारी दी कि आज लखनऊ टिम्बर ब्रोकर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल सचिव कृषि उत्पादन मंडी समिति श्री संजय कुमार सिंह जी से मिला और उन्हें लकड़ी मंडी को शुरू करने हेतु एक ज्ञापन सौपा| श्री सिंह ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही समस्या दूर की जाएगी एवं लकड़ी मंडी को शुरू करने का आदेश दिया जायेगा | श्री मुन्नू भइया ने कहा कि शासन द्वारा दिशा निर्देश मिलते ही मंडी को शुरू कर दिया जायेगा | प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष श्री मुन्नू भइया, श्री रमज़ान अली(महामंत्री),श्री अयाज़ अहमद(उपाध्यक्ष),श्री देवाशीष देव(मीडिया प्रभारी) एवं श्री हरिकेश चौधरी शामिल थे |