ममता चैरिटेबल ट्रस्ट 37 दिन से दिन रात अपनी टीम के साथ लखनऊ के हर जरूरतमंद के घर घर जाकर राशन बाँट रही है।जबकि पहले से चयनित स्थानों पर दो गज की दूरी और स्वच्छता के लिए अनुकूल कैम्पस पर जरूरतमन्दों को राशन वितरित करती है।ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं चीफ ट्रस्टी श्री राजीव मिश्रा ने बताया कि कोरोना के इस संकट में हम मानवता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे है ।हर जरूरतमंद हमारे ही परिवार का सदस्य है ,वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को मजबूत कर हम कोरोना से निश्चित ही जीतेंगे, कोरोना हारेगा ।हम सहायता पा रहे लोगो पर पुष्प वर्षा करके उनका सम्मान भी करते है,
इसी क्रम में आज खुर्रम नगर के शंकरपुरवा तृतीय के असहायों और वंचितों को राशन वितरित हुआ ,साथ ही कोरोना योद्धाओ का फूलमाला,पुष्पवर्षा, शंख घड़ियाल एवं तालियों की गड़गड़ाहट से अभिवादन करते हुये सेनेटाइजर,मास्क,सहित स्वस्थ किट प्रदान किया गया।जिसमें प्रमुख रूप से हेमा सनवाल ,पार्षद,नीलिमा त्रिपाठी ,मण्डल उपाध्यक्ष,आदित्य द्विवेदी,मण्डल उपाध्यक्ष, उमेश एवं निशांत दुबे आदि ने सहयोग किया।कल्याण मंडप मोतीझील कैम्पस में पांडे तालाब,पांडे तालाब गांव तथा मोतीझील के गरीब जरूरतमन्दों को भी खाद्यान बांटा गया जिसमें डॉ सुरेश ,महेश, राम लखन,अरविंद,पिंटू,,छोटू,गौरव पांडे,राकेश कुमार सिंह,योगेश तिवारी,डॉ सुरेश श्रीवास्तव,सुरेंद्र कुमार,आशीष बाजपेयी,पत्रकार,अभय एवं सुमित आदि का विशेष योगदान रहा। टोलफ्री आपात सेवा के माध्यम से 622 लोगो सहित कुल 1870 परिवारों को आज सहायता पहुचाई गयी है।आज चयन एवं वितरण आदि कार्यो को सहज एवं सम्यक बनाने में मुख्य संरक्षक एडबोकेट विपिन मिश्रा, मुख्य प्रभारी नवीन मिश्रा,, सहसंयोजक मोहित मिश्रा,अभयराज,लव वर्मा,आयुष मिश्रा, अजय सिंह,विजय सिंह,ने अपना अमूल्य योगदान दिया।उक्त जानकारी ट्रस्टी एवं संरक्षक डॉ राजेश शुक्ल ने दिया।