लगातार ३० दिन से खाद्यान्न वितरण अभियान के माध्यम से जरूरतमन्दों तक राशन और मास्क इत्यादि पहुँचाने वाली ममता चैरिटेबल ट्रस्ट हर वर्ग के निराश्रितों एवं असहायों के भूख का साथी बना हुआ है। यह बात सिटी मांटेसरी स्कूल समूह के चेयरमैन एवं आध्यात्मिक वक्ता डॉ जगदीश गांधी ने कही । ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी एवं अध्यक्ष श्री राजीव मिश्रा के परिश्रम, दृढ इच्छा शक्ति और परोपकार की उच्च भावना को सलाम करते हुए पीजीआई लखनऊ न्यूरोलॉजिकल विभाग के प्रोफसर डॉ सुनील प्रधान ने ममता चैरिटेबल ट्रस्ट को असली कोरोना योद्धा कहा। केजीएमयू ब्रेस्ट कैंसर विभाग के प्रोफेसर डॉआनन्द मिश्र ने राशन वितरण अभियान की सराहना करते हुए पूरी टीम को सावधानी का विशेष ख्याल करने का निवेदन किया। टोल फ्री 945587777 के माध्यम से गुलजार नगर,गवर्नमेंट प्रेस झोपड़ी, पीली कालोनी,एवरेडी चौराहा,तालकटोरा भरतपुरी, बालागंज,गोमती नगर जगरानी हॉस्पिटल कृष्णा नगर ,अकबरी गट राजाजीपुरम एवं आनंद नगर में 488 व्यक्तियों को राशन दिया गया।चयनित मोहल्लों में आज गढ़ी कनौरा के मजदूरों, पटरी दुकानदारों,आइसकरीम वेंडरों एवं असहाय 1700 परिवारों को शारीरिक दूरी एवं मानकों का ध्यान देते हुए खाद्यान्न वितरित किया गया।उपरोक्त मोहल्लों में अशोक मौर्य,कमल किशोर त्रिपाठी,विवेक पाल,लक्ष्मण जोशी आदेश शुक्ला,लक्ष्मी नारायण एवं प्रतिमा सैनी ने चयन और वितरण में विशेष सहयोग किया।इस मौके पर सहसंयोजक मोहित मिश्रा,मुख्य संरक्षक एड० विपिन मिश्रा, मुख्य प्रभारी नवीन मिश्रा ,आयुष, सूर्यांश,शत्रुघ्न रावत,राहुल कुशवाहा ,आलोक पांडे ,लव वर्मा,आलोक शर्मा एवं राकेश भारती आदि उपस्थित रहे|
ममता चैरिटेबल ट्रस्ट बना भूखे पेट का संकट मोचक एवं गरीबों का मसीहाः