राशन वितरण करते हुए संस्था के अध्यक्ष श्री राजीव मिश्रा
ममता चैरिटेबल ट्रस्ट का राशन वितरण अभियान और कोरोना योद्धाओं का सम्मान जारी है।राजीव गांधी वार्ड-2 मिनी स्टेडियम विनय खण्ड गोमती नगर में नगर निगम एवं जल निगम के 185 सफाईकर्मियों का कोविड स्वास्थ्य किट, राशन पैकेट एवं फूल माला के साथ ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राजीव मिश्रा द्वारा शानदार सम्मान किया गया।इस मौके पर ताली,घण्टी और शंख बजाकर कोरोना योद्धाओ का अभिवादन किया गया । इस गरिमामयी बेला पर पार्षद श्री अरुण तिवारी,रोहित सिंह,जगदीश रॉय, रामायण सिंह एवं उज्ज्वल चौधरी मौजूद रहे। वही मौलवीगंज में मलिन बस्तियों के गरीबों को खाद्यान्न बांटा गया ।इस मौक पर स्थानीय प्रभारी के रूप में पार्षद मुकेश सिंह अज़हर,शाकिब,जगदीश शुक्ला, सत्यप्रकाश शर्मा,एवं अनुज कुमार ने मौक पर सहयोग किया
इसके अतिरिक्त गोमती नगर में 200 चिनहट में 85,तिवारी गंज में 300 मोतीनगर में 150 चयनित परिवारों को राशन वितरित किया गया। संयोजक एडवोकेट विपिन मिश्रा , सहसंयोजक मोहित मिश्रा एवं आयुष मिश्रा के पर्यवेक्षण में ट्रस्ट ने एक अनूठी पहल करते हुए लखनऊ के मुख्य लोकप्रिय चौराहों पर चित्रकारी,प्रदर्शनी एवं हस्तकला के माध्यम से कोरोना के सम्बंध में जनजागरण,चिकत्सीय निर्देशों व आम जनमानस में सावधानी,सतर्कता के भाव पैदा करने हेतु भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में आज मवैया ,विधान सभा,एवं एशबाग ईदगाह चौराहों पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी संस्था के ट्रस्टी एवं अभियान संरक्षक डॉ राजेश शुक्ला ने दिया