लखनऊ | आज 51वे दिन लगातार जरूरत्मन्द बहनो, माताओ, बुजर्गो, दिव्यंगो और बेसाहारो का सहारा बन चुकी ममता चैरिटेबल ट्रस्ट लखनऊ अभी तक 1,07450 निराश्रित परिवारों को राशन, मास्क, सेनेटाइजर् आदि बाँट चुकी है।ममता अब घर घर राशन पहुचाने के साथ हाईवे से दूर दराज से आ रहे मजदूर भाईयो की चिंता करते हुए उनको पानी पाउच, मास्क सेनेटाइजर और खाने का पैकेट आदि वितरित कर रही है, इस क्रम मे आज आगरा एक्स्प्रेस वे पर कैंप लगाकर राहगीरो को सहायता पहुचाई गई । इस महा अभियान में राहुल कुशवाहा और उनके स्वयंसेवकों द्वारा प्रवासी मजदूरों से भरी हुई सैकड़ों बसों को रुकवा कर उनको नाश्ते और ठंडे पानी की 1000 पैक का वितरण किया गया|
ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवी राहुल कुशवाहा और उनके स्वयंसेवकों द्वारा की गयी जन सेवा
• देवाशीष(देव)स्टेट पैंथर न्यूज़ नेटवर्क (एस0पी0न्यूज़)