ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जनता को कोरोना हेतु जागरूक करने के लिए बनवायी गयी पेंटिंग
कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राजीव मिश्रा
ममता चरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में खाद्यान वितरण अभियान के 31 वे दिन डॉक्टर्स,बैंक कर्मियों पुलिसकर्मियों एवं सफाई कर्मचारियों जैसे फ्रंटलाइन कोरोना योद्धाओ का संस्था के चीफ ट्रस्टी एवं अध्यक्ष श्री राजीव मिश्रा ने फूल माला,दुशाला,एवं स्वास्थ्य किट तथा सिविल डिफेंस के योद्धाओं को डंडा इत्यादि देकर भव्य स्वागत और सम्मान किया।इस अवसर पर डॉ ए के अग्रवाल,,डॉ विनीत तिवारी,सिविल डफन्स से राजेश कुमार ,शांति शर्मा,मनीष सिंह सहित कुल 87 संम्मानित अतिथियों ने सोशल डिस्टेंसिंग को कोरोना की वैक्सीन बताया तथा संस्था को भी फ्रंट लाइन कोरोना योद्धा कहा। ममता चरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चयनित मोहल्लों के कुल 1860 जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न वितरित किया गया।मवैया चौराहे के पास कोरोना योद्धाओं के सम्मान के बाद सूर्यपाल सिंह,हिमांशु सिंह,जितेंद्र सिंह एवं गणपति पार्क में मानस विहारी एवं बृजेश यादव के पर्यवेक्षण में राशन प्रदान किया गया। रुकन्दीपुर राजाजीपुरम में रजनी शुक्ला, विनोद शुक्ला, अरविंद मिश्रा, राहुल कुशवाहा,राज पाठक के संयोजन में निराश्रितों को खाद्यान्न वितरित किया गया। इस मौके पर संस्था के ट्रस्टी एवं उपाध्यक्ष श्री प्रवीण मिश्रा,संरक्षक एवं ट्रस्टी डॉ राजेश शुक्ल, नवीन मिश्रा,आयुष मिश्रा,सूर्यांश मिश्रा,आदेश शुक्ल एवं शत्रुघ्न रावत ने सरकार के चिकित्सीय सलाह ,सुरक्षा के मानकों एवं नियोजन का अनुपालन सुनिश्चित किया।