ममता ट्रस्ट के चल रहे खाद्यान्न वितरण अभियान को देश के कोने कोने से मिल रही सराहना





लखनऊ | खाद्यान्न वितरण अभियान के 53वे दिन भी लोकडाउन से प्रभावित जरूरतमन्दों के मध्य ममता चैरिटेबल ट्रस्ट ने राशन वितरण,एवं कोरोना जनजागरण महाअभियान जारी रखा।चीफ ट्रस्टी एवं अध्यक्ष श्री राजीव मिश्रा ने बताया की आज राधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट एवं अवध व्यापार मंडल सहित देश के संम्मानित संगठनों और समाज के मूर्धन्य पदों पर बैठे व्यक्तियो ने ट्रस्ट के इस महाअभियान केलिए सराहना और बधाई पत्र भेजा है ,देश के प्रतिष्ठित  लोगो ने जगह जगह से फोन पर भी कार्यो की भूरी भूरी प्रशंशा कर रहे है,हम सभी के प्रति आभार वयक्त करते है।

टोलफ्री सेवा 9455877777 से आज ग्वारी गाँव,,फेज 2,खरगापुर,भरवारा,आर के पुरम,मल्हौर गोमती नगर,आलमनगर,कृष्ण नगर ट्रांसपोर्ट नगर सहित लखनऊ के दूर दराज क्षेत्रो के 780 परिवारों को राशन पहुचाने के साथ  इब्राहीम पुर प्रथम वार्ड नम्बर 5 निलमथा में कैम्प लगा कर  राशन एवं सेनेटाइजर वितरित किये गए जिसमे व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज कुमार, पप्पू रावत ,केशव कुमार,सत्यम गर्ग  एवं पप्पू वर्मा ने सहयोग किया,जबकि निलमथा टैम्पू स्टैंड निलमथा बाजार में पंडित बृजेश दत्त पांडे,रवि सिंह,अजय अग्रवाल, कुमार,रितेश कुमार दिनेश सिंह के सहयोग से जरूरतमन्दों को 10-10 दिन का राशन बांटा गया।टोलफ्री सहित आज कुल 1430 परिवारों को सहायता पहुचाई गयी

लखनऊ जीतेगा कोरोना हारेगा मुहिम के तहत जनजागरण अभियान में उक्त स्थानों पर सामाजिक दूरी ,मुहँ ढ़कना, हाथ धोना और कम से कम 5 लोगो को इसके लिए जागरूक करने का संकल्प दिलवाया गया।जिसमें मुख्य रूप से शिवम अग्रवाल,मोहित मिश्रा, रितेश,आयुष अग्रवाल,एवं नवीन मिश्रा ने सहयोग किया।आज जेयष्ठ के तीसरे पावन मंगलवार के शुभ अवसर पर ट्रस्ट ने भजन गायक प्रेम प्रकाश दुबे द्वारा मानवता के कल्याण एवं कोरोना को हराने की निम्मित सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया  गया है जिसेhttps://www.facebook.com/PremPrakashDubeySinger/पर श्रवण किया जा सकता है|