राशन वितरण अभियान जारी




 

लखनऊ| अभियान के 40वे दिन 2320 जरूरतमंद परिवारों को राशन और स्वास्थ्य किट वितरित करते हुए कोरोना के अदृश्य शत्रु के साथ योद्धा की तरह लड़ने   वाले डाकिये,डॉक्टर,पुलिस,नागरिक सुरक्षा के सेवको का पुष्पवर्षा,तालियों,घण्टे घड़ियाल, शंख एवं  स्वास्थ्य किट,और दुशाला पहनाकर  भव्य स्वागत और सम्मान किया गया।ट्रस्ट के मुखिया एवं इस महाअभियान के अध्यक्ष श्री राजीव मिश्रा ने कहा कि आज हम घर मे इसलिए सुरक्षित है क्योंकि बाहर हमारे ये कोरोना योद्धा अपने जान की बाजी लगाकर आप केलिए लड़ रहे है,ममता टस्ट की तरफ से मैं इन कोरोना योद्धाओ को अनंतकोटि प्रणाम करता हूँ।।इस मौके पर डॉ शशिकांत वर्मा,आरपी द्विबेदी, हलीम खान,विजय सिंह नदीम खान,दिलीप यादव आदि कोरोना योद्धाओ  के अतिरिक्त रसमलीला समितियो एवं दुर्गा पूजा समितियों ने ममता ट्रस्ट के कार्यो की सराहना किया।

आज वितरण अभियान के अंतर्गत सरायमाली खां छप्पन की चक्की के जरूरतमन्दों को मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह,विपिन अवस्थी,ऋद्धि किशोर गौड़ ,दीपू शुक्ल,पंकज सक्सेना, मनोज सक्सेना, हृदय तिवारी एवं आशीष अग्रवाल की देखरेख में राशन वितरण किया गया।हैदरगंज वार्ड 3 में पारा गांव पर राशन एवं सेनेटाइजर बांटा गया जिसमें प्रमुख रूप से राहुल कुशवाहा ,मनीष मिंटू,वीर विक्रम सिंह,राजेश नाथ तिवारी,सुरेंद्र नाथ तिवारी एवं आयुष्मान तिवारी ने सराहनीय योगदान दिया।जबकि गोमती नगर के सैलानी माता मंदिर पर एसपी कंचन,सोनी यादव,शिव शंकर शर्मा,विजय राजपूत, अजय यादव एवं कुनंदन यादव के सहयोग से राशन एवं स्वस्थ किट वितरित किया।दो गज की दूरी, सेनेटाइजिंग एवं अन्य चिकत्सीय निर्देशो तथा वितरण चयन आदि में मुख्य रूप से मुख्य संरक्षक एड विपिन मिश्रा, स्टोर प्रभारी अजय सिंह, सोसल मीडिया से आयुष मिश्रा, आदेश शुक्ल सहित अनेकानेक स्वयंसेवको ने अपना अपूर्व सहयोग प्रदान किया।