श्री अमरनाथ सेवा संस्थान की मानव सेवा "भूखे को अन्न,प्यासे को पानी" के 50 दिन सफलता पूर्वक पूर्ण
 


 

लखनऊ | लाकडाउन का चौथा चरण प्रारम्भ होते ही श्री अमरनाथ सेवा संस्थान की मानव सेवा "भूखे को अन्न,प्यासे को पानी" के 50 दिन सफलता पुर्वक पूर्ण हो रहे है।प्रथम चरण की सेवा को 51 दिन मंगलवार प्रातः 11 बजे सभी सेवादारों के सम्मान के साथ विराम दिया जायेगा*।अगले चरण की सेवा का क्या स्वरूप होगा संस्थान कार्यकारणी तय करेगी।

आगे लॉकडाऊन की स्थिति कठिन नहीं है और हम धीरे-धीरे सामान्य जीवन की ओर बढ़ेंगे। बंद पड़े उद्द्योग और व्यापार चलेंगे, लोग काम पर लौटेंगे, भूख की विभीषिका कम होगी, लेकिन इसका मतलब यह नही कि हमारा अभियान थम गया, जिम्मेदारियाँ खत्म हो गई बल्कि हम अपनी टीम और सहयोगियों के साथ और मज़बूती के साथ खड़े होंगे।

इस आपदा ने पूरी दुनिया को बदला है सामाजिक दूरी ने लोगों को एक दूसरे से दूर कर दिया है।लेकिन हमने इस आपदा के इन 50 दिनों मे यह सीखा कि शारीरिक दूरी और सतर्कता बरतते हुए, सामाजिक निकटता और मानवता को बरकरार रखते हुए इस आपदा से लड़ा जा सकता है। हम सब ने इतनी निकटता से किसी आपदा को नही देखा था लेकिन लड़ने का जस्बा ज़रुर था इसी जस्बे ने इस सेवा की नीव रखी। हमारी सेवा को सबसे बड़ा समर्थन हम सब के परिवार से मिला। इस डर के माहौल मे हम सब के परिवार ने हमे मैदान मे उतार कर न केवल काम करने का मौका दिया बल्कि हम सब की हौसला अफजाई भी की। इस दौरान लग भग *डेढ़ लाख* लोगों में भोजन व कई सौ जरूरतमंद परिवारों को राशन पैकेट वितरित किए गये।इस अभियान से जुड़े हुए अपने उन तमाम सहयोगियों का जिन्होंने तन-मन-धन से हमारे इस अभियान में सहियोग दिया हम तहे दिल से उनका आभार व्यक्त करते हैं|