लखनऊ | श्री अमरनाथ सेवा संस्थान द्वारा जन सेवा कार्य निरंतर जारी है | सेवा संस्थान प्रताप मार्केट अमीनाबाद लखनऊ के महामंत्री श्री ओमप्रकाश निगम (ओमी) ने बताया कि आज सेवा का 42वाँ दिन सेवा का स्वरूप बदला अब मुख्य सेवा हाइवे पर उन लोगो की हो रही है जो किसी भी तरह अपने घर पहुचना चाहते हैं, पैदल, साइकिल,ट्राली,आदि से हजारों मील का सफर जारी है भूखे प्यासे बस किसी तरह घर पहुचना है।संस्थान के सेवादारो का रुख बस ऐसे लोगो को लखनऊ से गुजरते कम से कम एक समय का भर पेट भोजन कराने की ओर है।
श्री अमरनाथ सेवा संस्थान द्वारा जन सेवा कार्य निरंतर जारी