कोरोना काल में जरूरतमंदों के लिए श्रीदुर्गाजी मंदिर समिति द्वारा 23 मार्च से अबाधित रूप से आपदा अन्न सेवा नगर में चल रही है । यह अन्न आपदा सेवा सुबह 6 बजे से आरम्भ होकर रात्रि 3 बजे तक समर्पित कार्यकर्ताओं की टीम नि:स्वार्थ सेवाभाव से 4 प्रकार से सेवाएं प्रदान कर रहीं हैं=
- नग़र के लगभग 50 चिन्हित चौराहों पर जरूरतमंदों को भोजन वितरण सेवा
- पुलिस, डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी बन्धु प्रसादी सेवा
- पुलिस बन्धु रात्रि चाय सेवा
- सुदूर जरूरतमंदों को राशन किट