श्रीदुर्गाजी मंदिर समिति द्वारा आपदा अन्न सेवा


कोरोना काल में जरूरतमंदों के लिए श्रीदुर्गाजी मंदिर समिति द्वारा 23 मार्च से अबाधित रूप से आपदा अन्न सेवा नगर में चल रही है । यह अन्न आपदा सेवा सुबह 6 बजे से आरम्भ होकर रात्रि 3 बजे तक समर्पित कार्यकर्ताओं की टीम नि:स्वार्थ सेवाभाव से 4 प्रकार से सेवाएं प्रदान कर रहीं हैं=



  • नग़र के लगभग 50 चिन्हित चौराहों पर जरूरतमंदों को भोजन वितरण सेवा

  • पुलिस, डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी बन्धु प्रसादी सेवा 

  • पुलिस बन्धु रात्रि चाय सेवा 

  • सुदूर जरूरतमंदों को राशन किट