उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता श्री अंशू अवस्थी ने बयान दिया


कांग्रेस प्रवक्ता श्री अंशू अवस्थी 


लखनऊ |कांग्रेस प्रवक्ता श्री अंशू अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार का दावा है कि प्रदेश में 25 लाख श्रमिक आएं हैं और महाराष्ट्र व दिल्ली से आये क्रमशः 75% व 50% श्रमिक कोरोना संक्रमित हैं तो इसका मतलब आंकड़े 6000 से ज्यादा हैं और 10से 12 लाख संक्रमित हैं*, ग्रामीण क्षेत्रों में बने कोरेण्टाइन केंद्रों में घोर लापरवाही हो रही है, पंचायत चुनाव के चलते प्रधान आने वाले लोगों से कोरेण्टाईन सेंटर पर रुकने का दबाव नही बना रहे,जिससे ग्रामीण क्षेत्र में भारी संक्रमण की आशंका है, सरकार से अनुरोध है इसके सख्त कदम उठाए, आंकड़ों में इतना गोलमाल क्यों ? #YogiAdityanath #Corona