लखनऊ | कोरोना वायरस द्वारा फैली इस महामारी से देश की सम्पूर्ण जनता ट्रस्ट है | हमारे देश के काफी उद्योग पूरी तरह से ठप्प हो गया हैं | जिसके कारण उनसे जुड़े लाखों लोगों के सामने रोज़ी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है | इसी कड़ी में हमने बात की उत्तर प्रदेश लकड़ी व्यापार मंडल(लखनऊ टिम्बर ब्रोकर्स एसोसिएशन) के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार मुन्नू भइया से | उन्होंने जानकारी दी कि ऐसा ही कुछ हाल है लकड़ी उद्योग का जिससे लाखों लोग जैसे- आरा मशीन मालिक,लेबर,ट्रांसपोर्टर एवं अन्य श्रमिक जुड़े हुए है | उन्होंने कहा कि आज लकड़ी उद्योग बंद पड़ा है जिससे लाखों लोगों के सामने जीविकोपार्जन की बहुत ही विकराल समस्या उत्पन्न हो गयी है | श्री मुन्नू भइया ने मा० मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी से अपील की है कि वह लकड़ी उद्योग को शुरू करने हेतु दिशा निर्देश जारी करें | जिससे लकड़ी उद्योग से जुड़े लाखों लोगों को राहत मिल सकें और वह बेरोज़गार होने से बच जाएँ | उन्होंने आशा जताई कि सरकार शीघ्र की इस दिशा में कोई न कोई ठोस कदम अवश्य उठाएगी |
उत्तर प्रदेश लकड़ी व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री से की अपील