योगी जी का जिलाधिकारियों को आदेश, किसी को पैदल ना चलने दें


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ा लैंड बैंक तैयार हो सकता है। प्रदेश में ग्रामीण प्रशासन से लेकर जिला स्तरीय प्रशासन के अधीन बहुत सी जमीनें खाली पड़ी हैं। ऐसी जमीनों को चिन्हित कर उसकी जानकारी उपलब्ध करा दी जाए जिससे वहां उद्योग लगाने का कार्य शुरू किया जा सके। सीएम येागी ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार रेलवे मंत्रालय से लगातार संवाद स्थापित कर प्रवासी लोगों को वापस लाने का कार्य कर रही है। ऐसे में किसी को भी पैदल यात्रा नहीं करनी चाहिए। प्रदेश सरकार द्वारा अबतक 4 लाख से अधिक लोगों को वापस लाया गया है। अन्य को भी सुरक्षित लाने का हमारा प्रयास निरंतर जारी है। यह जानकारी बुधवार को लोकभवन में कोरोना वायरस के संबंध में किए गए प्रेस कांफ्रेंस में अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने पत्रकारों को दी।