ममता चैरिटेबल ट्रस्ट कोरोना योद्धा की उपाधि से सम्मानित



ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के श्री राजीव मिश्रा(ट्रस्टी) एवं श्री विपिन मिश्रा(संरक्षक एवं मुख्य ट्रस्टी) सम्मानित होते हुए |  

 

लखनऊ | ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लॉक डाउन में की गयी सराहनीय सेवा के लिए आज संस्कार श्री विनायक ट्रस्ट के संस्थापक एवं मुख्य ट्रस्टी श्री उत्कृष्ट नीरज भट्ट शिवा जी और उनकी पूरी टीम ने  श्री राजीव मिश्रा(ट्रस्टी) एवं अधिवक्ता श्री विपिन मिश्रा(संरक्षक एवं मुख्य ट्रस्टी)को करोना योद्धा के रूप में प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र भेंट कर और मेडल व बैच लगाकर सम्मानित किया|