मंडी शुल्क समाप्त होने पर लकड़ी व्यापारियों में ख़ुशी की लहर


   प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री बनवारी लाल कंछल के साथ मीडिया प्रभारी देवाशीष एवं महामंत्री श्री रमजान अली 


लखनऊ | उत्तर प्रदेश उद्योग प्रतिनिधि व्यापार मंडल के अथक प्रयासों से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मंडी शुल्क समाप्त कर दिया गया है| सरकार के इस फैसले से लकड़ी व्यापारियों में ख़ुशी का माहौल है | लकड़ी व्यापारियों ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है | ऐशबाग लकड़ी मंडी स्थित लखनऊ टिम्बर ब्रोकर्स एसोसिएशन के कार्यालय में आज व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री बनवारी लाल कंछल ने बताया कि सरकार के इस फैसले से लकड़ी व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है | लखनऊ टिम्बर ब्रोकर्स एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी श्री देवाशीष (देव) ने कहा कि आगे भी व्यापार मंडल लकड़ी व्यापारियों के हितों के लिए संघर्षरत रहेगा और व्यापारियों कोई भी अहित नहीं होने दिया जायेगा | इस मौके पर मुख्य रूप से लखनऊ टिम्बर ब्रोकर्स एसोसिएशन के महामंत्री श्री रमजान अली,मीडिया प्रभारी श्री देवाशीष(देव),उपाध्यक्ष श्री अयाज़ अहमद,अच्छू जीतेन्द्र,मनोज शुक्ला एवं अन्य व्यापारी उपस्थित रहे|  |