समाजसेवी कृष्णा द्वारा की गयी गोसेवा

 

 


लखनऊ | कोरोना संकट में जहाँ एक ओर मनुष्य पीड़ित है वही जानवर भी इससे अछूते नहीं है | इसी क्रम में डी.ए.वी पीजी कॉलेज के छात्र नेता, समाजसेवी अविनाश चंद्रा (कृष्णा) ने वानरों और गऊ माता को फल खिलाये |  

इस कार्य में मुख्य रूप से संदीप यादव,मधुर भारती, दिव्य वर्मा,नीतीश यदुवंशी, रतन अभ्यासी, विश्वजीत मौर्य, प्रतिभा यादव, पूजा यादव, पायल सोनकर एवं मानसी सोनकर सम्मिलित रहे |