लखनऊ | कोरोना महामारी के चलते आज लखनऊ टिम्बर ब्रोकर्स एसोसिएशन द्वारा ऐशबाग लकड़ी मंडी को सैनिटाइज़ किया गया | लखनऊ टिम्बर ब्रोकर्स एसोसिएशनकी के अध्यक्ष श्री मुन्नू भइया द्वारा लोगों से कहा गया कि वह नियमों का पालन करें जैसे बिना मास्क लगाये मंडी स्थल में प्रवेश न करें, अपना सैनिटाइजर साथ लाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अनावश्यक जमाव न लगाएं,सभी लोग मंडी स्थल छोड़कर अपना वाहन पार्क करें जिससे चौराहा साफ रहे,मंडी स्थल पर पान,पान मसाला खाकर थूकना वर्जित,लकड़ी खरीदते समय गाड़ी पर 5 लोग से ज्यादा लोग एकत्र न हो, आपस मे दो गज की दूरी बनाए रखे एवं दिशा निर्देशों का पालन न करने पर आपदा प्रबंधन कानून एवं आई0पी0सी0 की धारा 188 के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही हो सकती है। जिसमे 2 वर्ष का कारावास और जुर्माने का प्रावधान है। अध्यक्ष श्री मुन्नू भइया द्वारा लोगों को मास्क वितरित किया गया | मंडी स्थल पर मुख्य रूप से अध्यक्ष श्री मुन्नू भइया ,महामंत्री श्री रमजान अली,उपाध्यक्ष श्री अयाज़ अहमद, मीडिया प्रभारी देवाशीष(देव)हरिकेश चौधरी,हरिओम चौधरी,मोहम्मद अहमद,मनोज शुक्ला, विजय राज,वसीम अहमद,मुन्ना तिवारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे |