लखनऊ | एक तरफ जहाँ पूरा भारत देश कोरोना जैसी भयावह महामारी से जूझ रहा है, वही दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी है जो कोरोना को खेल समझ रहे हैं | ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला लखनऊ के तिलक नगर स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में | यहाँ पर न ही लोग मास्क लगाए थे और न ही सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कर रहे थे | यहाँ सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह से धज्जियाँ उड़ाई जा रही थी | स्थानीय थाना खाला बाज़ार के पुलिसकर्मियों द्वारा समझाने पर भी लोग नहीं माने | ख़ास बात यह है कि महाराजा अग्रसेन पार्क में आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लगता है और यही लोग सुबह पांच बजे से आकर माहौल ख़राब करते है | इसके अलावा रात के समय भी पार्क में असामाजिक गतिविधियाँ होती हैं | तिलक नगर के स्थानीय निवासी इन असामाजिक तत्वों से काफी समय से त्रस्त हैं | तिलक नगर के स्थानीय नागरिक पार्क का लाभ भी नहीं उठा पा रहे हैं | यह असामाजिक तत्व जिस तरीके से सरकारी दिशा निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं उससे यह तय है कि तिलक नगर भी कोरोना की चपेट में आ सकता है और इसी दुर्घटना को रोकने के लिए तिलक नगर के स्थानीय नागरिकों ओ०पी० निगम,देवाशीष,सनोज गुप्ता और बाजपेयी जी आदि ने यह तय किया की पार्क को फिलहाल बंद कर दिया जाये जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा टल सके |
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियाँ,महाराजा अग्रसेन पार्क में लगा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा