लखनऊ | कोविड-19 लखनऊ शहर में बढ़ता जा रहा है और प्रशासन ने 4 थानों में कंप्लीट लॉकडाउन घोषित किया है इसको देखते हुए सेल टैक्स बार एसोसिएशन लखनऊ में सभी अधिवक्ता बंधुओं ने 17 तारीख से लेकर 31 जुलाई तक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है क्योंकि सेल टैक्स बार में खुद ही 2 लोग करुणा पोस्टिव निकले हैं और दोनों अधिकारी हैं| अब उनके संपर्क में कितने अधिवक्ता और कितने व्यापारी आए और कर्मचारी आए हैं यह भी ज्ञात नहीं है तो जब तक पूरी टेस्टिंग नहीं हो जाती तब तक सभी अधिवक्ता कार्य से विरत रहेंगे| एडवोकेट विपिन मिश्रा ने अपने बयान में कहा है कि जिन विषम स्थिति में कोरोना शहर में विकसित हो रहा है और हॉस्पिटल में बेड खाली नहीं है| उसको देखते हुए सरकार से श्री मिश्रा ने 21 दिन के लिए कर्फ्यू लागू करने की मांग की है| श्री मिश्र ने अपने संदेश में कहा है कि घर में रहें सुरक्षित रहें मास्क का सदैव प्रयोग करें, सैनिटाइजर से हाथ धोते रहें और जब तक जरूरी ना हो घर से ना निकले |
अधिवक्ता कार्य से विरत रहेंगे :एडवोकेट विपिन मिश्रा, पूर्व उपाध्यक्ष सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन