ऊर्जा मंत्री ने प्रमुख सचिव ऊर्जा को पूरे मामले की परीक्षण कर कार्यवाही का दिया लिखित निर्देश और एसोशिएसन पदाधिकारियो को अश्वाशन दिया कि नहीं बदलेगी की कोई व्यवस्था| किसी भी अभियंता और कार्मिक के साथ नहीं होगा अन्याय| सभी ऊर्जा निगमों में आने वाला प्रमोशन का बैकलॉक का बैच 1992 अन्य बैच जिनकी पदोन्नतियां इसी माह होनी है जिनको रोकने को लेकर पावर कार्पोरेशन के कुछ उच्चाधिकारी प्रमोशन की व्यवस्था बदलने का षड़यंत्र कर रहे है जिसको लेकर उ0प्र0 पावर आफीसर्स एसोशिएसन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में एसोशिएशन के पदाधिकारियो का एक प्रतिनिधि मंडल ने आज प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा जी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौपा ।
ऊर्जा मंत्री से मुलाकात करने वाले पदाशिकारियो में श्री अनिल कुमार ,सचिव श्री आर पी केन, संगठन सचिव अजय कुमार ने ज्ञापन के माध्यम से यह मुद्दा उठाया की पावर कार्पोरेशन में वर्तमान में जो भी अधिशाषी अभियंता से अधीक्षण अभियंता का प्रमोशन होना है वह 1992 बैच का जो पूरा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का है।सभी को पता है कि सपा सरकार में दलित समाज के इन अभियंताओ को रिवर्ट कर उन्हे अपमानित किया गया था और अब जब लम्बे समय बाद इन सभी लगभग सैकड़ो अभियंताओ की डीपीसी इसी माह होनी है तो उन्हे रोकने के लिए पावर कार्पोरेशन के कुछ दलित विरोधी मानसिकता से ग्रसित उच्चाधिकारी उत्तर प्रदेश शासन में लागू एक पुरानी व्यवस्था के आधार पर बिजली विभाग में एक नयी प्रमोशन की व्यवस्था लागू करने के लिए जुटे हैं |