लखनऊ | इंसानियत वेल्फेयर सोसाइटी मस्जिद नूर के कम्यूनिटी किचन द्वारा पिछले 99 दिनों से लगातार इन्सानियत वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा covid 19 यानी कोरोना वाॅयरस के कारण लगे लॉकडाउन में ग़रीब, ज़रूरत मन्दों, प्रवासी मज़दूरों,अलग अलग अस्पतालों ग़रीब बस्तियों में तक़रीबन 8 लाख से भी ज़्यादा लोगों तक ख़ाना पहुंचाने का कार्य कर रही है| इन्सानियत वेल्फेयर सोसाइटी को ये कार्य करते हुए पूरे 100 दिन हो गयें हैं इस मौके पर इन्सानियत वेल्फेयर सोसाइटी के संस्थापक /अध्यक्ष कुदरत ख़ान ने सोसाइटी के इन्द्रानगर स्थित कम्युनिटी किचन पर एक धन्यवाद कार्यक्रम रखखा जिसमें हर एक उस इन्सान को जिसने सोसाइटी को अपना सहयोग प्रदान किया सोसाइटी के अध्यक्ष कुदरत ख़ान ने उन सब को धन्यवाद कहते हुए कहा कि ये काम आप लोगों के सहयोग के बिना नहीं हो सकता था कुदरत ख़ान ने पत्रकारों को ख़ासतौर से धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि आप की कलम और रिपोर्टिंग ने हमें बहोत हौसला दिया है साथ ही साथ अपनी पूरी टीम को शुक्रिया अदा किया जिसने अपनी जान की परवाह न करते हुए दिन और रात ज़रूरत मन्दों तक ख़ाना पहुंचाने का काम किया है इस मौके पर सोसाइटी के संस्थापक कुदरत ख़ान के साथ सचिव मोo इमरान मो अफजल मो आरिफ सुमित कश्यप आदिल सिद्दीक़ी फैज़ान क़ुरैशी हाफिज़ सलमान ज़ैद, नोमान, यूसुफ ग़ाज़ी ،अख़लाक़, सय्यद आदिल, अनस, ए, वहीद, ज़ुबैर अहमद आमिर मुख़्तार एहसन रईस, मौजूद रहे|
इन्सानियत वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा किया गया अन्न दान