श्री विपिन मिश्रा, पूर्व उपाध्यक्ष सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा कमिश्नर वाणिज्य कर को ज्ञापन प्रेषित किया गया

   


लखनऊ| अधिवक्ता श्री विपिन मिश्रा (चेयरमैन मीडिया कमेटी और पूर्व उपाध्यक्ष सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन) द्वारा कमिश्नर वाणिज्य कर अमृता सोनी को उनके कार्यालय के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया | ज्ञापन में यह निवेदन किया  गया है कि कोरोना के चलते फिलहाल धारा 32 के अंतर्गत निस्तारित होने वाले वादों के लिए व्यापारियों पर ज्यादा दबाव न बनाया जाये | व्यापारियों और अधिवक्ताओं को इस समय छूट दी जाये और उन्हें बार-बार वाणिज्य कर के दफ्तर न बुलाया जाये | श्री विपिन मिश्रा जी ने बताया कि जब भी व्यापारी के केस की तारीख निश्चित हो तो उसे एवं अधिवक्ता को ई- मेल के माध्यम से सूचित कर दिया जाये और यदि अधिकारी उस दिन सुनवाई न करे तब भी सूचित कर दिया जाये जिससे अनावश्यक रूप से व्यापारियों को दफ्तर के चक्कर न काटने पड़े |  इससे पूर्व श्री विपिन मिश्रा जी ने माननीय प्रधानमन्त्री जी को पत्र लिखकर यह सूचित किया था कि किस प्रकार केंद्रीय जी० एस० टी० नंबर लेने में व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |