स्टेट पैंथर न्यूज़ नेटवर्क द्वारा खाद्य सामग्री वितरित


 


 



 


 



लखनऊ| कोरोना महामारी के कारण हुए लॉक डाउन के समाप्त होने के बाद भी सैकड़ों लोग भूखे हैं और इसी क्रम में स्टेट पैंथर न्यूज़ नेटवर्क के मुख्य सम्पादक मुन्नू भइया और ब्यूरो चीफ देवाशीष द्वारा ऐशबाग क्षेत्र में पुल के नीचे,लकड़ी मंडी, रस्तोगी कॉलेज,हरिजन कॉलोनी और बगिया में लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की| स्टेट पैंथर न्यूज़ नेटवर्क द्वारा लोगों को यह भी आश्वासन दिया गया कि आगे भी जो सहायता होगी वह की जाएगी |