हिन्दुस्तां के हम है, हिन्दुस्तान हमारा थीम पर आयोजित प्रतियोगिता का धूमधाम से समापन
 

 


लखनऊ, 21 अगस्त 2020। इंस्टीट्यूट ऑफ  प्रोफेशनल स्टडीज के तत्वावधान में हिन्दुस्तां के हम है हिन्दुस्तान हमारा थीम के तहत जूम एप पर हो रहे ऑनलाइन कार्यक्रम की समापन बेला में सीनियर सिटीजन्स के गीतों व महिलाओं के नृत्य ने मन मोहा।

 

इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के संस्थापक निदेशक मयंक रंजन ने बताया कि 15 से 21 अगस्त तक यह आयोजन वृहद स्तर पर आयोजित किया गया, बड़ी संख्या में लोगों ने इस आयोजन को फेसबुक लिंक घर मे क्या करें नई प्रतियोगिता के माध्यम से देखा । 

 

इस कार्यक्रम के समापन के आज सातवें दिन सीनियर सिटीजन्स के गीतों व महिलाओं के नृत्य के कार्यक्रम हुए । सीनियर सिटीजन गायन कार्यक्रम के क्रम में  रज्जनलाल ने बहुत सह चुके अब न सहेंगे देश की बरबादी, प्रवीन कुमार श्रीवास्तव ने होंठों पे सच्चाइ रहती है, व्योमेश गोयल ने ऐ मेरे प्यारे वतन, ई० दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने छोडो कल की बातें, अखिलेश गोयल ने जहाँ डाल  - डाल पर और  बालकृष्ण शर्मा ने  मेरा रंग दे बसंती चोला देश भक्ति गीतों को  सुनाकर श्रोताओं में देश भक्ति की भावना का सूत्रपात किया।

 

वही दूसरी ओर कीर्ति ने  देश रंगीला,  रोली माथुर ने ऐ वतन वतन मेरे,  रितु पांडेय ने देश रंगीला,  रिका शुक्ला ने माँ तुझे सलाम, ज्योति किरन रतन ने ओ कान्हा अब तो मुरली,  बबिता ने देश रंगीला, ज्योति खरे ने आइ लव इंडिया, और  सुप्रिया मंडल व नीवेदीता बनर्जी ने यह दुनिया एक दुल्हन गीत पर भावपूर्ण अभिनय युक्त नृत्य प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।